समर्पण

जानती हूँ की है कितना सच
सच है ये या फिर समर्पण
कारवां चलता ही जा रहा है
रुकता ही नही समय
समय ये सच है समय का
बंदिश है ये समय का
हालात बदलते हैं
दील जाता है किसी पे
सच है ये हालात
हालात न जानता कोई दीलों का
टटोला न किसी ने भी मेरे दील को
सच है ये मेरी ज़िन्दगी का
दील की बात जुबान तक न आए
जानते है दीलों की मजबूरियों को
दूरियां रही हमारे बीचसच है ये हमारे vishwas का
था किस्मत मैं मेरी येही
मिल के भी मिल न पाए हम
हम मील न पाए तो क्या मील गए हमारे मन
सच है यह हमारी मंजील का

No comments:

Post a Comment

तन्हाई ना रहना चाहती तन्हा

मैं एक पराया, अजनबी जगह। सिर पर बोझ, दिल में बजता है आह, मैं खोजता हूँ अपना वो रास्ता, जो अपना हो बस अपना ।(तन्हाई भी तनहा नहीं रहना चाहती ह...